scorecardresearch

Gurugram Bamboo Office: गुरुग्राम में बांस, गोबर और मिट्टी से बनाया गया अनोखा दफ्तर, पर्यावरण के है अनुकूल

ग्लोबल वार्मिंग की चिंता के बीच गुरुग्राम में बांस और मिट्टी से एक अनोखा दफ्तर बनाया गया है. कंट्रोल ज़ी के संस्थापक युग बताते हैं कि कैसे इस इमारत में गर्मी के मौसम में भी AC की ज़रूरत नहीं पड़ती, क्योंकि इसे बनाने में पारंपरिक तकनीकों और प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. युग के अनुसार, "बैम्बू की जो टेनसाइल स्ट्रेंथ है, वो स्टील से भी बेटर होती है." यह ऑफिस न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि कंट्रोल ज़ी यहाँ स्मार्टफोन्स को रिन्यू कर ई-कचरा कम करने की दिशा में भी काम कर रही है, जहाँ ग्राहकों को आधे दाम में नए जैसे फोन मिलते हैं.