चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रयागराज, वाराणसी, पटना, जयपुर, हैदराबाद, कलबुर्गी समेत कई शहरों में भक्तों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. दिल्ली, लखनऊ, जबलपुर, अयोध्या में भी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज का दिन पूजा के लिए बहुत शुभ है और हनुमान जी की आराधना से सभी संकट दूर होते हैं.