scorecardresearch

Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव के दिन कैसे करें हनुमान जी की पूजा, किन बातों का रखें ध्यान

हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम में हनुमान जी के महत्व, उनकी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त पर चर्चा की गई. ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि हनुमान जी शक्ति, भक्ति और विनम्रता के प्रतीक हैं. उनकी आराधना किसी भी समय की जा सकती है. इस वर्ष हनुमान जयंती पर विशेष योग बन रहे हैं. कार्यक्रम में हनुमान चालीसा और भजन भी गाए गए. हनुमान जयंती पर विशेष कार्यक्रम में हनुमान जी की भक्ति और समर्पण के संदेश पर चर्चा हुई. मंगल वर्ष होने के कारण विशेष उपायों की जानकारी दी गई. युवाओं के लिए हनुमान जी से सीखने की बातें बताई गईं. कार्यक्रम में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामचरित मानस के पाठ का महत्व बताया गया. साथ ही शनि दोष निवारण के लिए हनुमान जी की आराधना के उपाय बताए गए.