scorecardresearch

उत्तर भारत में Hariyali Teej का धूम, देखिए सुहागिन महिलाएं किस तरह से मना रही हैं ये त्यौहार

सावन का महीना है और आज बेहद खास तिथि है. आज सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया है. और आज उत्तर भारत में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है. ये शादीशुदा महिलाओं का खास त्यौहार है. अखंड सौभाग्य औऱ वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं..पूजा करती हैं. सोलह शृंगार करती हैं. सखियों संग मौज-मस्ती करती हैं और झूला झूलती हैं.

It is the month of Sawan and today is a very special date. Today is the Tritiya of Shukla Paksha of Sawan. And today the festival of Hariyali Teej is being celebrated in North India. This is a special festival for married women.