scorecardresearch

कल से हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बीमार बुजुर्गों को बूस्टर डोज, जानिए पूरी डिटेल

कोरोना के खिलाफ जंग में आज एक और अहम घड़ी आ गई है. कल से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ऊपर के बीमार बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत होगी. कोरोना की चपेट में इन्हीं लोगों के आने का खतरा सबसे ज्यादा है. इसलिए बूस्टर डोज की शुरुआत इन्हीं लोगों से की जानी है. इस संबंध में इस शो में एक्सपर्ट डॉक्टरों का पैनल भी जुड़ा है. जो कल से शुरू होने जा रहे इस महाभियान को लेकर आपके हर सवालों का जवाब देगा. एक्सपर्ट डॉक्टरों के पैनल में राकेश मिश्रा और डॉक्टर राजीब दासगुप्ता है.

Health workers, frontline workers, and sick elderly people of 60 years and above will be given booster doses from tomorrow. These people are most at risk of coming into the grip of Corona. Watch the video to know the full details.