scorecardresearch

ज्ञानवापी केस में आज फैसला टला, मुस्लिम पक्ष की अपील पर होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला आना था. लेकिन आज कोर्ट ने कार्बन डेटिंग की मांग पर फैसला टाल दिया है. अब अगली सुनवाई 11 अक्टूबर होगी. इस मामले में कई पक्षों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने 11 अक्टूबर तक सुनवाई टाल दी. 11 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष अपनी दलील पेश करेगा. जिसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. शिवलिंग विवाद पर 4 महिला वादियों ने अर्जी दायर कर वैज्ञानिक जांच की मांग की थी. हालांकि शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच पर हिन्दू पक्ष में मतभेद हैं. एक पक्ष का मानना है कि इससे शिवलिंग को नुकसान पहुंच सकता है. मुस्लिम पक्ष भी इसका विरोध कर रहा है.

In the Gyanvapi Masjid and Shringar Gauri case, the court was to decide on the carbon dating of the alleged Shivling. But today the court has postponed the decision on the demand for carbon dating. Now the next hearing will be on October 11. In this case, many parties had lodged their objections, after which the Varanasi court adjourned the hearing till 11 October.