scorecardresearch

देश में शीतलहर का दौर! पहाड़ों पर हो रही जम कर बर्फबारी, वादियों और घाटियों में बिछी बर्फ की चादर

बर्फ़ से उजली ये वादी मुस्कुराती है. कहीं है धूप और बारिश भी छम-छम होती जाती है. 2022 की जनवरी देश में मौसम का कुछ ऐसा ही मंज़र लेकर आई है. कश्मीर हो, हिमाचल या फिर उत्तराखंड, जहां एक तरफ देश के पहाड़ बर्फ की सफ़ेद चादर से ढंक गए हैं तो वहीं पहाड़ों की ये ठिठुरन, मैदानी इलाकों में बारिश बनकर बरस रही है. कभी हरे घास की कालीन से सजी वादियों में बर्फ़ की उजली चादर बिछ गई है. तो लगातार हो रही बारिश ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन को कई गुना बढ़ा दिया है. हर रोज़ बनते सर्दी के नए रिकॉर्ड के बीच देश भर में शीतलहर का दौर जारी है.

This plaintiff smiles brightly from the snow. Somewhere there is sunshine and even the rain becomes scorching. The January of 2022 has brought a similar view of the weather in the country. Be it Kashmir, Himachal or Uttarakhand, where the mountains of the country have been covered with a white sheet of snow, on the other hand, this chill of the mountains is raining in the plains. Sometimes a white sheet of snow has been laid in the plains adorned with a carpet of green grass. So the continuous rain has increased the chill in the plains manifold. Cold wave continues across the country amid new records of winter being created every day.