scorecardresearch

Hollywood Strike: हॉलीवुड में हड़ताल पर कलाकार, AI के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग, समझें पूरा मामला

63 साल बाद ऐसा हुआ है जब हॉलीवुड के लेखक और अभिनेता एक ही समय पर पहली बार हड़ताल पर गए हैं. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड से जुड़े करीब 1 लाख 60 हजार कलाकार अपनी मांगों को लेकर अमेरिका की सड़कों पर हैं जिसके चलते कई फिल्मों का प्रोडक्शन बंद है. ये सब हॉलीवुड में AI के उस दखल की वजह से हुआ है जिसकी वजह से प्रोडक्शन का तौर तरीका बदल गया है और लेखकों और छोटे छोटे कलाकारों की कमाई कम हो गई है.

Thousands of artists and writers have joined the protest against Artificial Intelligence. In this special episode, experts discuss how AI is likely to affect the livelihoods of Hollywood and Bollywood people.