scorecardresearch

Honey Singh Exclusive: दस शहरों में होने वाला है हनी सिंह का मिलिनीयर टूर, जानिए उन्हीं से क्या होगा खास और उनकी जिंदगी के रोचक किस्से

हनी सिंह से जीएनटी ने खास बातचीत की. हनी सिंह ने इस बातचीत में अपनी जिंदगी और अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. इंडिया टुडे ग्रुप के साथ उनका टूर शुरू हो रहा है, ऐसे में उन्होंने बताया कि ये टूर कैसा रहने वाला है और क्या खास होने वाला है.