इसरो कामयाबी का एक और इतिहास लिखने को तैयार है. चांद को फतह करने के बाद इस बार सूरज की बारी है. आदित्य L-1 मिशन धरती से 15 लाख किलोमीटर का सफर तय करके उस जगह पर पहुँचेगा जहां से वो सूरज पर होने वाली तमाम घटनाओं को न सिर्फ बेहद नजदीक से देखेगा बल्कि उनका अध्ययन भी करेगा. 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से भारतीय समयानुसार सुबह 11:50 बजे पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल यानी PSLV-C57 के जरिये भारत आदित्य-एल1 मिशन को लॉन्च कर देगा.
ISRO is all set to launch India's first solar mission-Aditya-L1 on September 2. The mission is aimed at studying the solar atmosphere.