scorecardresearch

ISRO's Aditya-L1 Solar Mission: कैसे काम करेगा आदित्य-एल1, आम नागरिक को इस मिशन से क्या लाभ? वैज्ञानिकों ने बताया सबकुछ

इसरो कामयाबी का एक और इतिहास लिखने को तैयार है. चांद को फतह करने के बाद इस बार सूरज की बारी है. आदित्य L-1 मिशन धरती से 15 लाख किलोमीटर का सफर तय करके उस जगह पर पहुँचेगा जहां से वो सूरज पर होने वाली तमाम घटनाओं को न सिर्फ बेहद नजदीक से देखेगा बल्कि उनका अध्ययन भी करेगा. 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से भारतीय समयानुसार सुबह 11:50 बजे पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल यानी PSLV-C57 के जरिये भारत आदित्य-एल1 मिशन को लॉन्च कर देगा.

ISRO is all set to launch India's first solar mission-Aditya-L1 on September 2. The mission is aimed at studying the solar atmosphere.