दुनिया के सबसे बड़े मेले में हर रोज करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 75 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों में सिर्फ यूपी पुलिस के ही 50 हजार जवान इन लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं. ये पुलिसवाले श्रद्धालुओं की सेवा में ना दिन देख रहे ना रात..ना आराम देख रहे ना सुकून.. अपने घर परिवार से दूर ये पुलिस वाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वैसे इनके कंधों पर दो जिम्मेदारियों का भार है. एक तो कुंभ में आए लोगों की सुरक्षा का और दूसरा अपने परिवार का.. आपके परिवार को सुरक्षा देने वाली पुलिस का अपना खुद भी एक परिवार है जिनसे वो 4,5 महीने दूर रहकर आपकी सेवा में हैं, लेकिन उनके लिए ये कोई अफसोस की नहीं बल्कि गर्व की बात है. हमारी इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको दिखाते हैं कि आस्था के सबसे बड़े मेले में पुलिसकर्मी कैसे अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं. देखिए