scorecardresearch

Mahakumbh ka Mahaparv: आसमान से कैसा दिखता है महाकुंभ का नज़ारा, कैसी दिखती हैं मां गंगा... देखिए स्पेशल रिपोर्ट

महाकुंभ का भव्य और दिव्य महापर्व प्रयागराज में जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस अनुभव को खास बनाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर यात्रा भी शुरू की है. इस आठ मिनट की यात्रा में श्रद्धालु महाकुंभ को आसमान से देख सकते हैं. कैसा दिखता है महाकुंभ आसमान से, जानिए इस रिपोर्ट में.