scorecardresearch

Hanuman Janmotsav पर देशभर के मंदिरों में कैसी है रौनक? देखिए रिपोर्ट और ज्योतिषाचार्यों से जानिए आज क्या करें और क्या न करें

चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रयागराज, वाराणसी, पटना, जयपुर, हैदराबाद और कलबुर्गी समेत कई शहरों में हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. दिल्ली के प्राचीन मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. लखनऊ, जबलपुर और अयोध्या में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि आज का दिन बहुत शुभ है और हनुमान जी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हनुमान जयंती पर देशभर के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा. ज्योतिषीय दृष्टि से आज पंचग्रही योग बन रहा है, जिससे भक्तों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है. हनुमान जी की पूजा से शनि के प्रभाव से मुक्ति मिलती है. बच्चों ने हनुमान जी की पेंटिंग बनाकर अपनी भक्ति प्रदर्शित की. मंदिरों में विशेष सजावट और आरती का आयोजन किया गया है. हनुमान जयंती पर विशेष कार्यक्रम में मंगल दोष निवारण, पूजा विधि और आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा हुई. ज्योतिष विशेषज्ञ ने बताया कि हनुमान जी की आराधना मंगल दोष शांत करने के लिए सबसे श्रेष्ठ है. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और पंचमुखी हनुमान स्त्रोत का पाठ करने की सलाह दी गई. मंदिर में भक्तों की भीड़ और उनकी आस्था का वर्णन किया गया. विशेषज्ञों ने व्रत रखने और हनुमान जी के 12 नामों का सुमिरन करने का महत्व बताया.