त्यौहारों(festival) का मौसम आ गया है और जल्द ही महाराष्ट्र(Maharashtra) सहित देशभर में हर तरफ गणपति बप्पा मोरया(Ganpati Bappa Morya) की गूंज सुनाई देनेवाली है. क्योंकि गणोशोत्सव(Ganeshotsav) का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. जगह-जगह गणेशोत्सव की तैयारियां भी चल रही हैं, प्रतिमाओं का निर्माण हो रहा है और बस 6 दिन बाद वह दिन आनेवाला है, जब आएंगे गणपति और घर-घर में विराजेंगे गणपति. गणपति उत्सव के पावन अवसर पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए..उनकी पूजा-आराधना के लिए कैसे उनकी स्थापना करें. पूजा की क्या विधि है. ये सब जानने के लिए देखिये ये खास रिपोर्ट.