scorecardresearch

Nageshwar Jyotirlinga: कैसे हुई 12 ज्योतिर्लिंग में से एक नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना, क्या है मंदिर का पौराणिक इतिहास ? जानिए सबकुछ

जीएनटी पर सावन के पूरे महीने हम आपको देश के प्रमुख शिव धामों के दर्शन करवा रहे हैं. इसी कड़ी में आज चलेंगे बारह ज्योतिर्लिंग में से एक नागेश्वर ज्योतिर्लिंग. श्रीकृष्ण के द्वारका धाम से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर नागेश्वर रूप में विराजे हैं महादेव. मान्यता है कि नाग महादेव को विशेष प्रिय है। नाग महादेव का आभूषण है जिसे वो हमेशा अपने गले में धारण करते हैं.

On GNT, we are taking you to the major Shiv Dhams of the country during the entire month of Sawan. In this series, today we will go to Nageshwar Jyotirling, one of the twelve Jyotirlings. Mahadev is seated in the form of Nageshwar at a distance of just a few kilometers from Shri Krishna's Dwarka Dham