तिरुपति के तिरुमला मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. भगवान के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी कतार दूर से ही देखी जा सकती है. भगवान तिरुपति बालाजी का चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर भारत समेत पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यह मंदिर भारतीय वास्तु कला और शिल्प कला का उत्कृष्ट उदाहरण है. तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित है और यह भारत के मुख्य तीर्थ स्थलों में से एक है.
Since the end of the restrictions of the Kovid period, the number of devotees has increased continuously in the Tirumala temple of Tirupati. Flowers, Ghee, Milk, Buttermilk, Sacred and Leaves for the worship of the deities located in Tirupati Balaji Temple are procured from a village located about 22 kms from Tirupati.