scorecardresearch

Chandrayaan-3: चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना भारत, देखें देशभर में कैसे मनाया गया जश्न

14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से उड़ान भरने वाला चंद्रयान-3 चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंडिंग करने में सफल रहा. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर भारत ने इतिहास रच दिया. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव अभी तक कोई और देश नहीं पहुंच पाया है और ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया.

In a historic event, Chandrayaan-3 successfully landed on the moon's south pole. With this, India has become the first country to land a spacecraft on the Moon's South Pole.