scorecardresearch

Weather Updates: रिकॉर्ड गर्मी का कहर! दिल्ली समेत 14 राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानें बचाव के उपाय

देश के अधिकतर हिस्सों में अप्रैल में जून जैसी गर्मी पड़ रही है, जिससे जनजीवन बेहाल है. मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, यूपी समेत 14 राज्यों के लिए अगले दो दिनों में हीट वेव यानी लू का अलर्ट जारी किया है. कई शहरों में तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है. केंद्र सरकार ने राज्यों को अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज़ों के लिए तैयारी और अग्निशमन सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने को कहा है. बढ़ती गर्मी मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है, जिससे 'समर सैड' या डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है.