scorecardresearch

India-Maldives row: भारतीय यूजर्स ने मालदीव को सिखाया सबक, अब अपने ही देश में घिर गई मुइज्जू सरकार

जब से पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप दौरे पर गए हैं...तब से ही वहां के खूबसूरत समुद्र तटों को लेकर चर्चा और तेज हो गई है. खुद पीएम मोदी ने वहां अंडर वाटर डाइविंग की और बीच पर कुछ वक्त बिताया. जिससे जुड़ी तस्वीरें पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद लोगों ने लक्षद्वीप को पड़ोसी देश मालदीव से बेहतर बताना शुरू कर दिया. जिसके बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट किए और लक्ष्यद्वीप का मजाक उड़ाया. मालदीव के मंत्रियों के इस रवैये का विरोध करते हुए भारतीय यूजर्स ने # BoycottMaldives अभियान चला दिया. यहां तक कि भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की अपनी यात्रा भी रद्द करनी शुरू कर दी. जिसके चलते खुद मालदीव सरकार अपने ही देश में घिर गई.

After the bad language of Maldivian ministers, Boycott Maldives is trending on social media and Indians are being appealed to explore Indian Islands instead of Maldives. Watch the Video to know more.