scorecardresearch

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच क्या भारत कराएगा सुलह? देखें

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं और लड़ाई खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. इस लड़ाई में एक तरफ जहां यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं तो वहीं रूस को भी भारी नुकसान हुआ है. रूस-यूक्रेन की बीच एक महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे युद्ध को विराम देने का फॉर्मूला भारत में बनाने की तैयारी है. यही वजह है कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री खुलकर ये कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को रूस को रोकने में अहम रोल अदा करना चाहिए. देखिए ये खास रिपोर्ट.

There seems no end in sight to the Russia-Ukraine war. Thousands have been killed and lakhs of Ukrainians have left their home to take shelter in neighboring countries. Meanwhile, there are chances that India is likely to play a crucial role in stopping this war.