scorecardresearch

दुश्मनों के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी चकमा देने में सक्षम है अग्नि-5 मिसाइल, देखें GNT स्पेशल

भारत के आकाश को अब अग्नि-5 मिसाइल की ताकत मिल चुकी है. भारत ने अग्नि -5 के एक और परीक्षण को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया है. भारत के इस ब्रह्मास्त्र पर पाकिस्तान से लेकर चीन तक की नज़र है. 5 हजार किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल के सटीक निशाने पर अब चीन का हर इलाका आ चुका है. इतना ही नहीं बल्कि ये मिसाइल डेढ़ हज़ार किलो के परमाणु वॉरहेड को दुश्मन के ठिकाने तक ले जाने में सक्षम है. बुधवार देर शाम 7 बजकर 50 मिनट पर ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इसका सफल परीक्षण किया गया. देखें GNT स्पेशल.

India on Wednesday successfully test-fired surface-to-surface missile Agni-5 from the APJ Abdul Kalam Island off the Odisha coast. The missile can strike targets up to 5,000 km range. Watch this episode to know everything about the Agni-5 missile.