कोरोना महामारी के कोहराम के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही थी. बाजार गुलजार हो रहे थे. लोग खरीदारी के लिए घरों से निकल रहे थे, लेकिन इसी बीच कोरोना के एक नए वेरिएंट के सामने आने के बाद लोगों की सांसें एक बार फिर थम गईं. दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. लेकिन जानी मानी दवा कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन कोरोना के इस नए वेरिएंट के खिलाफ कवच का काम करेगी. हालांकि वैज्ञानिकों का ये मानना है कि इसे ज्यादा असरदार बनाने के लिए इस पर और रिसर्च की जरूरत है.
The new variant of Corona found in South Africa is creating an atmosphere of panic all over the world. But the well-known pharmaceutical company Moderna's vaccine will act as a shield against this new variant of Corona.