आज भारतीय वायुसेना अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शानदार आयोजन हुआ. जहां वायुवीरों ने फाइटर जेट्स से लेकर कॉमबैट हेलिकॉप्टर का ऐसा दमखम दिखाया जिसे देखने वाले बस देखते रहे गए. आजादी के 75वें साल के मौके पर इस साल एयर फोर्स डे परेड में 75 जेट्स ने हिस्सा लिया था. इस खास मौके पर वायुसेना ने अपने प्रदर्शन में 1971 के युद्ध में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की विजयगाथा को भी दिखाया. देखें GNT स्पेशल.
The Indian Air Force (IAF) today celebrated its 89th Foundation Day at the Hindon Air Force Station in Uttar Pradesh's Ghaziabad. Watch this special episode to know more about this story.