scorecardresearch

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वायुवीरों ने दिखाए अनोखे करतब, 36 महीने में बनकर हुआ तैयार

आज भारत में, काबिलियत, मेहनत और शौर्य की स्याही से आने वाले कल के लिए एक नया संदेश लिखा गया. देश को बहुत दिनों से पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन का इंतज़ार था और आखिरकार वो शुभ दिन आ गया जब देश के प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एकस्प्रेस वे का उद्घाटन कर दिया. यूं तो देश में पहले भी उद्घाटन समारोह होते रहे हैं, लेकिन आज जैसा, पहले कभी नहीं हुआ. आज देश के वायुवीरों ने पूर्वांचल में ज़मीन और आसमान को एक कर दिया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर वायुसेना के फाइटर और मालवाहक विमानों ने गज़ब का दमखम दिखाया. आज पूर्वांचल में देश ने देखा कि अगर आसमान के निगहबानों को मजबूत ज़मीन तैयार करके दी जाए, तो वो कहीं से भी उड़ान भरके देश की सीमाओं की रक्षा कर सकते हैं. देखें जीएनटी स्पेशल.

The Prime Minister inaugurated the Purvanchal Expressway. Although there have been opening ceremonies in the country before, like today, never before. Fighter and cargo planes of the Air Force performed a feat on the airstrip of Purvanchal Expressway.