आज भारतीय सेना का 75वां स्थापना दिवस है और पहली बार राजधानी दिल्ली से बाहर बेंगलुरू में सेना दिवस का आयोजन किया गया. बेंगलुरू के मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप सेंटर में थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की मौजूदगी में विशेष परेड का आयोजन किया गया, जहां जवानों ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया.
Today is the 75th Foundation Day of the Indian Army and for the first time Army Day was organized outside the capital Delhi in Bengaluru. A special parade was organized at the Madras Engineering Group Center in Bengaluru in the presence of Army Chief General Manoj Pandey, where the soldiers showed their bravery and valour.