scorecardresearch

Indian Army: देश की मजबूत पहरेदार 'पैदल सेना' कैसे करती है हमारे देश की सरहदों की रक्षा, जानिए

पैदा सेना यानी Armed Forces बात हो...देश के वो मजबूत पहरेदार जो सरहद की हिफाजत भी करते हैं और जरूर पड़ने पर अपने रण कौशल से दुश्मन को करारा जबाव देने में देर भी नहीं करते... हालात चाहे जैसे भी हो, चुनौती कितनी भी विकराल क्यों ना हो. भारत का पैदल दस्ता ना तो रुकता है और ना ही थकता है. देश की आन, बान और शान के लिए अपना अपना सवोच्च देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. किसी भी मौसम में ये वतन की हिफाजत के लिए डटे रहते हैं. आज रणक्षेत्र में हम भारतीय पैदा सेना के गौरवशाली इतिहास की गाथा आपको बताते हैं.