scorecardresearch

Indian Army Weapons: अब 'Make in India' हथियार से दुश्मनों को मिलेगी दमदार चुनौती, रणक्षेत्र में देखिए स्पेशल रिपोर्ट

वक्त बदल रहा है. हालात बदल रहे हैं. साथ ही दुश्मनों की चुनौतियां भी बदल रही हैं. लिहाजा समय रहते हुए भविष्य के खतरों से निपटने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. रफ्तार को मात देने वाले ऐसे-ऐसे फाइटर तैयार हो रहे हैं न तो रडार डिटेक्ट कर पाएंगा और ना ही ताकतवर एयर डिफेंस उन्हें रोक पाएंगे. कारगिल(Kargil War) में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाला पिनाका को भी अपडेट किया जा रहा है. साथ ही ATGM की धार को भी परखा जा रहा है जो ताकतवर टैंक को भी खाक में मिलाने में सक्षम है. भविष्य की चुनौतियों का ध्यान में रखते हुए भारत भी नेक्सट जेनेरशन वेपन(India next generation weapons) तैयार कर रहा है जो किसी भी परिस्थिति में भी दुश्मन का सामना करने में सक्षम होंगे.