scorecardresearch

चीन को ऐसे मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, एलएसी पर भारतीय सेना कर रही बड़ी तैयारी, देखें

इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के नज़दीक भारतीय सेना के पराक्रम का अद्भुत रूप दिखाई दे रहा है. अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के ईस्टर्न सेक्टर में इन दिनों भारत के जांबाज़ ज़बरदस्त युद्ध अभ्यास में जुटे हैं. एलएसी पर चीन की बढ़ती हरकतों से निपटने के लिए इंडियन आर्मी ने बुम ला में असली युद्ध का माहौल तैयार कर, अपने जवानों को अभ्यास में झोंक दिया है. यहां भारतीय सेना के जवान चीनी टैकों के हमले की परिस्थिति से निपटने का अभ्यास कर रहे हैं. इस पूरे अभ्यास के दौरान मौसम की मार और ऑक्सीजन की कमी जैसी कोई भी चुनौती हमारे जांबाज़ों के हौसले को डिगा नहीं पाई. देखें GNT स्पेशल.

The Indian Army is carrying out rigorous exercises to be prepared for any battle in Bum La, Arunachal Pradesh, in the Eastern sector of the Line of Actual Control (LAC). Watch this special report to know more about this.