scorecardresearch

Indian Army का नया हथियार: Counter Drone System और Vajra Shot Gun, सीमा पर दुश्मन के ड्रोन को करेंगे नष्ट

भारत ने 30 किलोवॉट लेज़र बेस्ड डायरेक्टर एनर्जी वेपन एन के टू ए सिस्टम का परीक्षण किया है. यह दुश्मन के ड्रोन और जासूसी सेंसर को कुछ ही सेकंड में नष्ट कर सकता है. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में इस स्वदेशी सिस्टम ने एक छोटे विमान और ड्रोन के झुंड को मार गिराया. यह 5 किलोमीटर की रेंज में ड्रोन और हेलिकॉप्टर को निशाना बना सकता है. भारतीय सेना ने सीमा सुरक्षा के लिए नए एंटी-ड्रोन सिस्टम और वज्र शॉट गन तैनात किए हैं. काउंटर ड्रोन सिस्टम 5 किलोमीटर तक की रेंज में ड्रोन का पता लगा सकता है और उसे जाम कर सकता है. वज्र शॉट गन 3.5 किलो वजन की पोर्टेबल गन है जो 4 किलोमीटर तक के दायरे में ड्रोन को डिटेक्ट और जाम कर सकती है. ये सिस्टम खासकर पाकिस्तान और चीन सीमा पर तैनात किए गए हैं ताकि घुसपैठ और हथियारों की तस्करी रोकी जा सके.