रक्षा क्षेत्र में हिंदुस्तान नया मुकाम हासिल कर चुका है. अब देश में ही ताकत और तकनीक से लबरेज ऐसे ऐसे हथियार तैयार किए जा रहे हैं जिससे पानी की होड़ दुनिया में दिखाई दे रही है. पिनाका हो ब्रह्मोसोल? आकाश या फिर तेजस, हर हथियार में वो धार है जो दुश्मन के दावों को बेकार करने का दम खम रखते हैं. भारत अब हथियारों के आयात को कम करता जा रहा है. भारत का आखिरी युद्धपोत कमाल बहुत ही जल्द भारत को मिलने वाला है और ये आखिरी युद्धपोत होगा जिसे भारत आयात करेगा क्योंकि इसके बाद भारत देश में ही इस तरह के युद्धपोतों को बनाएगा, जो कि हमारी सरहदों की रक्षा कर सकेंगे. कमाल रूस में बना सबसे एडवांस मल्टी रोल स्टेल्ट गाइडेड मिसाइल युद्धपोत है जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.