scorecardresearch

भारतीय सेना को मिलेंगे 450 Nagastra-1 drone, जानिए इसकी खासियत

आज दुनिया के कई मुल्क फ्यूचर वॉर की तैयारी में जुटे दिख रहे हैं. जिसमें ड्रोन की ताकत को धार दिया जा रहा है. दरअसल अजरबैजान-आर्मेनिया युद्ध और फिर रूस-यूक्रेन जंग में जिस तरह से ड्रोन्स ने अपने विध्वंसकारी ताकत दिखाई. जिससे दुनिया में चिंता के बदल पसर गए. आशंका जताई जाने लगी है ड्रोन शक्ति पाकर कहीं कुछ देश ताकत का दुरुपयोग ना कर दे. लिहाजा हर कोई अपनी सुरक्षा के लिए ड्रोन की ताकत को अपने तरकश में शामिल करना चाह रहा है. भारत भी अपनी सेना के लिए अदृश्य सूरमा तैयार कर रहा है जो चुनौती मिलने पर दुश्मन की दुनिया को राख कर देगा. भारतीय सेना ने नागास्त्र-1 ड्रोन खरीदने का ऑर्डर दे दिया है.

Today many countries of the world are seen busy preparing for future war. In which the power of the drone is being sharpened. In fact, in the Azerbaijan-Armenia war and then the Russia-Ukraine war, the way drones showed their destructive power. Due to which the changes of concern spread in the world.