जब जब जमीनी जंग की बात होती है तो दो विध्वंसक हथियारों का जिक्र सबसे पहले आता है पहला टैंक और दूसरी तोप...ये वो हथियार है जो युद्ध के मैदान में दुश्मन की धरती पर विजय पता कब फहराते हैं. मौजूदा क्षेत्र में दुनिया में एक से बढ़कर एक तोप और टैंक मौजूद है, जो हमला करने की ताकत तो रखते हैं, लेकिन साथ ही साथ खुद का बचाव भी करते हैं. आज रणक्षेत्र में बात करेंगे बैटलफील्ड के उन हथियारों की जो...मैदान में उतरते ही इतिहास रच देते हैं.