scorecardresearch

Indian Navy को मिला ट्रिपल बूस्टर डोज, INS Vagsheer, INS Surat और IND Nilgiri को एक साथ किया गया कमीशन, जानिए तीनों की खासियत

जीएनटी स्पेशल में आज बात भारतीय नौसेना की शौर्यगाथा के नए अध्याय की करेंगे. लहरों पर पराक्रम की नई पटकथा लिखने के लिए आज इंडियन नेवी को ताकत का डबल नहीं बल्कि ट्रिपल बूस्टर डोज़ मिला है. भारतीय नौसेना की ताकत को पंख लगाने के लिए आज ऐसे तीन महाबली नेवी में शामिल किए गए हैं जो भारत की समुद्री सरहदों को अभेद्य बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. आज का दिन नौसेना के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि आज पहली बार तीन लड़ाकू प्लेटफॉर्म को एक साथ नेवी में कमीशन किया गया.