scorecardresearch

नौसेना में शामिल होगी INS Vagsheer, स्कॉर्पीन सीरीज की ये पनडुब्बी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से है लैस

आईएनएस वेला, आईएनएस करंज, आईएनएस वागीर और अब वागशीर. ये कुछ नाम अपने आप में भारत की नौसेना के दम-खम की मुकम्मल कहानी बयान करते हैं. आज भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में गिनी जाती है तो उसकी यही वजह है कि भारत देश में ही मॉडर्न वारफेयर के निर्माण से अपनी ताकत को लगातार बढ़ाने में जुटा हुआ है. आज भारत की एक और सबमरीन लॉन्च हो चुकी है. आईएनएस वागशीर सबमरीन के रूप में हिंदुस्तान को समंदर का एक नया सिकंदर मिलने जा रहा है. स्कॉर्पीन सीरीज की ये पनडुब्बी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. ये सबमरीन दुश्मन के रडार में आए बिना, समंदर में दुश्मनों की जलसमाधि बनाने में सक्षम है. देखें जीएनटी स्पेशल.

India's other submarine INS Vagshir has been launched today. This submarine of the Scorpene series is equipped with state-of-the-art technology. Watch the video to know more.