भारत नौसेना के लिए 26 राफेल M फाइटर जेट खरीद रहा है. नेवी के लिए ये डील इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत को पिछले कुछ वर्षों से INS विक्रांत के लिए नए फाइटर जेट की तलाश थी... जो आखिरकार राफेल के एम वर्जन पर आकर खत्म हुई थी। और अब वो समय भी नजदीक है जब भारत के बाहुबली आईएनएस विक्रांत पर राफेल-M की तैनाती होगी। समुद्र के महाबली विक्रांत और राफेल एम की जुगलबंदी भविष्य में शत्रु के खिलाफ नेवी की रणनीति का अहम हिस्सा बनेगी।