scorecardresearch

India-France Varuna Naval Exercise 2025: फ्रांस के साथ भारतीय नौसैना का युद्धाभ्यास शुरू, दोनों देश के युद्धपोत, पनडुब्बियां और एयरक्राफ्ट कैरियर शामिल

गुड न्यूज़ टुडे पर हमारी कोशिश होती है कि आपका हर दिन उम्मीद और खुशी से भरी ख़बरों के साथ गुज़रे लेकिन आज का दिन तो वाकई उसी एहसास और उस जज़्बात के नाम है जिसे हम खुशी कहते हैं. आज वर्ल्ड हैप्पिनेस डे है. सारी दुनिया खुशी को समर्पित इस दिन को आज मना रही है. फर्क बस इतना है कि गुड न्यूज़ टुडे पर हैप्पिनेस डे को हम आज भी मना रहे हैं तो वर्ल्ड हैप्पिनेस डे के मौके पर आज बात होगी उनकी जो हमारे देश की खुशी उसके चैन उसके सुकून और उसकी सरहदों के रखवाले हैं.