scorecardresearch

बापू की ऐतिहासिक चंपारण यात्रा की याद में चलाई जाएगी ट्रेन, जानिए Satyagraha की कहानी

चंपारण सत्याग्रह के बारे में हम बचपन से पढ़ते-सुनते-कहते आए हैं कि कैसे इक रोज़ मोतिहारी स्टेशन पर बापू अपनी लाठी का सहारा लेकर उतरे और अंग्रेज़ हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ़ सत्याग्रह का बिगुल फूंक दिया. आज उसी मोतिहारी स्टेशन पर बापू की चंपारण यात्रा की यादों को ताज़ा किया जा रहा है. आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मोतिहारी स्टेशल पर 23 जुलाई को बापू की ऐतिहासिक चंपारण यात्रा की याद में एक ट्रेन चलाई जा रही है. आज़ादी की लड़ाई के तमाम प्रतीकों से सजी-धजी ये ट्रेन जब निकलेगी तो देखने वालों के ज़हन में अप्रैल 1917 का वो सौ साल पुराना मंज़र ज़िंदा हो उठेगा. देखें जीएनटी स्पेशल.

A train is being run in memory of Bapu's historic Champaran Yatra on 23rd July at Motihari station under the Amrit Festival of Independence. Watch the video to know more.