scorecardresearch

Indian Weapons: डिफेंस सेक्टर में भारत की नई ऊंचाई, इंडोनेशिया खरीदेगा ब्रह्मास्त्र! जानिए

रक्षा क्षेत्र में हिंदुस्तान हर पल एक उंचाई को छू रहा है. देश में ही ऐसे-ऐसे हथियार गढ़े जा रहे हैं जो ताकत और तकनीक के मामले में बेहतरीन हैं. आज हिंदुस्तान के हथियार ग्लोबल हो रहे हैं. इंडियन वेपन की ताकत को दुनिया महसूस कर रही है और इसी का नतीजा है कि भारत अब डिफेंस सेंटर में वेपन एस्पोटर बन रहा है. समुद्र में चीन की दादागीरी को रोकने के लिए इंडोनेशिया भारत का ब्रहास्त्र खरीदने जा रहा हैं. जी हां सुपरसोनिक क्जू मिसाइल ब्रह्मास्त्र को लेकर भारत और इंडोनेशिया के बीच डील लगभग फाइनल होने वाली है और इस डील के बाद इंडोनेशिया, फिलीपीन के बाद दूसरा ऐसा देश बन जाएगा, जिसके पास ब्रह्मास्त्र होगी और समुद्र में उतनी ही ताकत बढ़ेगी.