scorecardresearch

China की चालबाजियों पर नकेल कसेंगे भारत के 'बैलिस्टिक' मिसाइल, देखिए क्या है Agni-5 की खासियत

भारत में बनी पहली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण कर एक बार फिर स्वदेशी तकनीक का देश ने परिचय दिया. इस तकनीक को मिशन दिव्यास्त्र नाम दिया गया. इस मिसाइल की रेंज में आधी दुनिया है. आज दुनिया के कई देश अलग-अलग कैटेगरी के मिसाइल बनाने में जुटे हैं. इसमें इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक पर खास जोर दिया जा रहा है.

The country once again showcased indigenous technology by successfully testing Agni 5, the first intercontinental ballistic missile made in India. This technology was named Mission Divyastra. The range of this missile is half the world.