scorecardresearch

रक्षा क्षेत्र में भारत की बड़ी उपलब्धि, DRDO ने स्टेल्थ ड्रोन का किया सफल परीक्षण

रक्षा क्षेत्र में भारत हर दिन नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. देश में एक के बाद एक ऐसे हथियार डेवलप हो रहे हैं जो किसी भी चुनौती को खाक में तब्दिल कर देंगे. DRDO ने ड्रोन की दुनिया में एक बड़ा परीक्षण किया है. ये परीक्षण स्टेल्थ ड्रोन का था. जो पूरी तरह सफल भी रहा. दरअसल भविष्य में पाकिस्तान और चीन की चुनौतियों को देखते हुए भारत ने स्वदेशी ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का परीक्षण किया है. जो देखने में अमेरिका के B-2 बॉम्बर की तरह दिखते हैं.

India is achieving new heights every day in the defense sector. Weapons are being developed one after the other in the country which will turn any challenge into shape. DRDO has done a big test in the world of drones..