यूक्रेन पर रुसी हमले का आज 28वां दिन है. एक तरफ जहां युद्ध के चलते दुनिया दो खेमों में बंटती दिखाई दे रही है, तो वहीं भारत के संतुलन की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. भारत ने अबतक दोनों पक्षों में से न तो किसी का पक्ष लिया और ना ही किसी की निंदा की है. इन सबके बीच अमेरिका दुनिया के तमाम देशों को यूक्रेन के पक्ष में करने में जुटा है. इसी सिलसिले में अमेरिका अब भारत पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन की एक टॉप डिप्लोमैट विक्टोरिया नूलैंड ने सोमवार को नई दिल्ली में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से मुलाकात की. देखिए ये खास रिपोर्ट.
Russia's assault on Ukraine continues even on the 28th day. India has so far maintained a neutral stand on the conflict between the two countries. Meanwhile, the US wants India to stand in favour of Ukraine and speak against Russia. Watch this special report.