scorecardresearch

Success Story: देश सेवा के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी... फिर UPSC Exam पास करके बने सबसे युवा IPS अफसर, जानिए शक्ति मोहन अवस्थी की कहानी

गुड न्यूज टुडे की खास पेशकश में आज हम आपको IPS शक्ति मोहन अवस्थी की प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं. शक्ति मोहन ने 25 साल की उम्र में UPSC में सफलता प्राप्त की और नोएडा में DCP क्राइम की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म थ्री इडियट्स ने उनके UPSC इंटरव्यू में मदद की. शक्ति मोहन ने अपनी पढ़ाई की रणनीति के बारे में भी बताया और युवाओं को सफलता के लिए प्रेरित किया. उन्होंने जीवन में प्राथमिकताएं तय करने की सलाह दी. विदेश में इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर, शक्ति मोहन ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2018 में तीसरे प्रयास में 154वीं रैंक हासिल कर देश के सबसे युवा आईपीएस अफसर बने. नोएडा के डीसीपी के रूप में उन्होंने 40,000 करोड़ के जीएसटी घोटाले का खुलासा किया. शक्ति का मानना है कि पुलिस और आम जनता के बीच दोस्ताना रिश्ता होना चाहिए. वे गरीब पुलिसकर्मियों के बच्चों की शिक्षा के लिए भी काम कर रहे हैं.