scorecardresearch

ISRO ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, भारत में लॉन्च हुआ सबसे छोटा रॉकेट

देश ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में एक और लंबी छलांग लगा ली है. ISRO की ओर से PSLV और उसके बाद GSLV की शानदार सफलता के बाद अब SSLV की लॉन्चिंग कर दी गई है. हमेशा की तरह श्रीहरिकोटा इसका गवाह बना. आजादी के अमृत महोत्सव के चलते SSLV की लॉन्चिंग और भी खास है. स्मॉल सेटेलाइट लॉन्चिंग की दुनिया की देश के लिए ये एक बडी़ उपलब्धि है. हम आपको बता दे एसएसएलवी अपने साथ दो सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के लिए ले जा रहा है. आज इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से एसएसएलवी डी वन को लॉन्च किया गया है. 68 स्कूलों की 75 टीम के बच्चों ने स्पेस किड इंडिया के सहयोग से इस सैटेलाइट को बनाया है.

The country has taken another giant leap in the world of space today. After the spectacular success of PSLV and then GSLV by ISRO, now SSLV has been launched. As always, Sriharikota became a witness to this. The launch of SSLV is even more special due to the Amrit Festival of Independence. This is a big achievement for the country of the world of small satellite launching. Let us tell you that SSLV is taking two satellites with it to launch into space. Today ISRO has launched SSLV D1 from Satish Dhawan Space Center in Sriharikota. The children of 75 teams from 68 schools have made this satellite in collaboration with Space Kid India.