scorecardresearch

ISRO फिर रचेगा इतिहास, Chandrayaan 4 और Chandrayaan 5 का डिजाइन तैयार... 5 साल में 70 सैटेलाइट लॉन्च करने की है योजना

जीएनटी स्पेशल (GNT Special) में आज बात उस गुड न्यूज़ की जो नेशनल स्पेस डे (National Space Day) से ठीक पहले ISRO ने देश को दी है. अब से दो दिन बाद यानि 23 अगस्त को चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की सफल लैंडिग की सालगिरह पर भारत पहला नेशनल स्पेस डे मनाने वाला है. और अब ख़बर आई है कि इसरो मिशन चंद्रयान चार की तैयारी शुरू कर चुका है. चंद्रयान-4 (Chandrayaan 4) और चंद्रयान-5 (Chandrayaan 5) की डिजाइन को तैयार कर लिया गया है.