scorecardresearch

Spadex Mission ISRO: लॉन्च होने वाला है ISRO का SPADEX मिशन, क्यों है इतना खास, स्पेस स्टेशन बनाने में कैसे करेगा मदद... जानिए सबकुछ

जीएनटी स्पेशल में आज बात इसरो के नए मिशन की. इसरो के लिहाज से 2024 का साल बेहद शानदार रहा और अब इसरो इस शानदार साल का अंत 2024 के आखिरी कमाल के साथ करने जा रहा है. इसरो के SPADEX मिशन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस मिशन को भविष्य में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की बुनियाद समझिए. क्योंकि इसी मिशन के तहत भारत डॉकिंग की उस तकनीक को हासिल करने वाला है जिसका इस्तेमाल स्पेस स्टेशन बनाने में किया जाएगा.