scorecardresearch

Ram Mandir Pran ratishtha: अवध उत्सव के बीच याद आए Jagadguru Rambhadracharya, देखिए कैसे उनकी गवाही ने खोल दी थी अदालत की आंखें

एक बार फिर लेकर एक बेहद दमदार शख्सियत का सफरनामा. इस बार जिस बन्दे का सफरनामा लेकर हम हाजिर हुए हैं, राम मंदिर के सुप्रीम फैसले में उसकी शास्त्रीय और वैदिक गवाही का बहुत बड़ा योगदान है. आप समझ गए होंगे कि बन्दे में है दम का दमदार बन्दा कोई और नहीं बल्कि जगतगुरु रामभद्राचार्य हैं. वही रामभद्राचार्य जिन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर अदालत में इतने शास्त्रीय और वैदिक प्रमाण पेश कर दिए कि मामले की सुनवाई करने वाली संवैधानिक बेंच भी हतप्रभ हो गई.

Once again the journey of a very powerful personality. This time, the scriptural and Vedic testimony of the person whose travelogue we have brought with us has a huge contribution in the Supreme Court decision on Ram Temple.