भगवान जगन्नाथ का रहस्यमयी रत्न भंडार आखिरकार खुल चुका है. भंडार में रखे तीन संदूकों और चार अलमारियों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन इन संदूकों और अलमारियों में कितना सोना-चांदी और कीमत रत्न मौजूद हैं इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. सारे कीमती सामान को मंदिर परिसर में एक सुरक्षित जगह रखा गया है. अब इन सभी कीमत चीजों की गिनती होगी. माना जा रहा है कि खजाना गिनने के दौरान कई दिलचस्प और चौंकाने वाली चीजें देखने और सुनने को मिल सकती हैं.
In This Video, The mysterious Ratna Bhandar of Lord Jagannath has finally been opened. Three chests and four cupboards kept in the storehouse have been taken out, but the suspense still remains on how much gold, silver and precious gems are present in these chests and cupboards.