scorecardresearch

Jagannath Mandir: रत्न भंडार के भीतरी भाग का क्या है रहस्य ? देखिए रिपोर्ट

भगवान जगन्नाथ के उस रहस्यमयी रत्न भंडार की जिसके द्वार आज खोल दिए गए हैं. वहां रखे सोने-चांदी और कीमत जेवरात बाहर निकाल लिए गए हैं. इन सभी को मंदिर परिसर में एक सुरक्षित जगह रखा गया है. अब इन सभी कीमत चीजों की गिनती होगी. करीब साढ़े चार दशक बाद जगन्नाथ के खजाने की गिनती हो रही है. खजाने की गिनती के दौरान पुरातत्व विभाग जगन्नाथ के रत्न भंडार की मरम्मत करवाएगा. यानी खजाना गिनने और रत्न भंडार की मरम्मत के दौरान कई दिलचस्प और चौंकाने वाली चीजें देखने और सुनने को मिल सकती हैं.

In This Video, The doors of the mysterious Ratna Bhandar of Lord Jagannath have been opened today. The gold, silver and precious jewels kept there have been taken out. All these have been kept in a safe place in the temple premises. Now all these precious things will be counted.