ये तस्वीरें ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर की हैं जहां एक पक्षी मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र ध्वज को अपने पंजों में दबाकर उड़ रहा है. ये अनोखा दृश्य देखकर लोग हैरान हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक पक्षी मंदिर के ध्वज को लेकर भगवान जगन्नाथ मंदिर के शिखर के चारों तरफ घूम रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसे अशुभ संकेत के रूप में देख रहे हैं. कई लोग इसे एक चील बता रहे हैं तो कई लोगों का मानना है कि पवित्र ध्वज को लेकर उड़ा ये पक्षी कोई और नहीं बल्कि बाज यानि गरुड़ है. पौराणिक मान्यताओं में गरुण को भगवान विष्णु का वाहन माना जाता है इसीलिए उसके ध्वज को लेकर उड़ने की इस घटना को लोग स्वयं भगवान जगन्नाथ की लीला और शुभ-अशुभ संकेत से जोड़कर देख रहे हैं.