जापान के प्रधानमंत्री दो दिन भारत के दौरे पर रहे और भारत के लिए निवेश का बड़ा एलान करके लौटे. ये निवेश भारत और जापान की उस मजबूत दोस्ती का सबूत है. जिसने भरोसे के 70 साल पूरे कर लिए हैं और अब उसकी बुनियाद पर एक मजबूत बुलंद इमारत खड़ी हैं. तो अब आप ये जानना जरूर चाहेंगे कि आखिर भारत दौरे पर आए जापान के पीएम फुमिओ किशिदा भारत के हक में क्या किया. असल में किशिदा ने अपने देश का खजाना खोल दिया है. जिसकी जानकारी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की है. इस दौरे की खासियत ये भी है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई.
The Prime Minister of Japan was on a two-day visit to India and returned after making a big announcement of investment for India. This investment is a proof of that strong friendship between India and Japan. Who has completed 70 years of trust and now a strong tall building is standing on its foundation. So now you would definitely like to know that what Japan's PM Fumio Kishida, who came to India, did in favor of India. In fact, Kishida has opened the treasury of his country. The information of which has been shared by PM Narendra Modi himself in a press conference. The specialty of this visit is that during this time there was also discussion on further strengthening the economic and cultural ties between the two countries.